Shanku – Cone Mathematics Basic Knowledge – Maths in Hindi | शंकु की बेसिक जानकारी हिंदी में
शंकु किसे कहते है :
शंकु एक त्रिआयामी संरचना है , जो शीर्ष बिन्दु और एक आधार वृत्त को मिलाने वाली रेखाओं द्वारा निर्मित होती है। यह बेलन के 1/3 भाग के बराबर होता है.
जहाँ शंकु के आधार की त्रिज्या = r , शंकु की त्रियक लम्बाई = l एवं ऊंचाई = h है .
शंकु के सूत्र :
शंकु की त्रियक ऊंचाई l = √r2+h2 .
शंकु का आयतन = (1/3*π*r2*h) घन सेमी० .
शंकु का वक्र पृष्ठ = (πrl) वर्ग सेमी०.
शंकु का सम्पूर्ण पृष्ठ = (πrl+πr2) वर्ग सेमी०.
शंकु की त्रियक ऊंचाई कैसे ज्ञात करे :
शंकु की त्रियक ऊंचाई => l = √r2+h2 .
= √21*21+28*28
= √1235
= .35 सेमी०.
शंकु का आयतन कैसे ज्ञात करे :
शंकु का वक्र पृष्ठ कैसे ज्ञात करे :
हल – दिया है – r = 21 सेमी० , h = 28सेमी० , ऊंचाई l = 35 सेमी०, वक्र पृष्ठ = ?
शंकु का वक्र पृष्ठ = (πrl) वर्ग सेमी०.
= 22/7*21*35
= 2310 वर्ग सेमी०.
शंकु का सम्पूर्ण पृष्ठ कैसे ज्ञात करे :
हल – दिया है – r = 21 सेमी० , h = 28सेमी० , ऊंचाई l = 35 सेमी०, सम्पूर्ण पृष्ठ = ?
शंकु का सम्पूर्ण पृष्ठ = (πrl+πr2) वर्ग सेमी०.
= (22/7*21*35+22/7*21*21)
= 22/7(21*35+21*21)
= 22/7(735+441)
=22/7(1176)
= 3696 वर्ग सेमी०.
Related Topic >>
वृत (CIRCLE) की बेसिक जानकारी हिंदी में
Very good information
thanks for your valuable feedback please keep visiting..