SCC CPO Exam Pattern & Syllabus 2019 2020 In Hindi | एसएससी सीपीओ Syllabus in Hindi
आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको SSC CPO के परीक्षा प्रारूप (Exam Pattern) , पाठ्यक्रम (Syllabus) की जानकारी दे रहे है . यदि आप भी SSC CPO Exam की तैयारी कर रहे है इस आर्टिकल को जरूर पढ़े . यहाँ आपको SSC CPO एग्जाम के पैटर्न (Pattern) , सिलेबस (Syllabus) की पूरी जानकारी मिलेगी .
SCC CPO Exam Pattern & Syllabus In Hindi (2019 – 2020) : –
SSC CPO परीक्षा में पेपर-I व शारीरिक मानक टेस्ट (PST) / शारीरिक सहन शक्ति परीक्षा (PET) , पेपर-II व विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) सम्मिलित है.
Paper – I : यह SSC CPO परीक्षा का प्रथम चरण होता है . यह पेपर कंप्यूटर आधारित होता है . इसके लिए आपको Examination Hall में कंप्यूटर मिलेगा जिसकी सहायता से आपको ये पेपर करना होता है . बात करते है इस पेपर के Structure के बारे में इसमें क्या क्या पूछा जाता है , और इसको करने के लिए कितना समय मिलता है .
इस पेपर में टोटल 4 सेक्शन होते है जिसमे General Intelligence and Reasoning (तर्क शक्ति परीक्षण) , General Knowledge and General Awareness (समान्य जागरूकता एवं सामान्य ज्ञान) , Quantitative Aptitude ( गणितीय अभियोग्यता) एवं English Comprehension ( अग्रेजी भाषा) के प्रत्येक भागो से 50 – 50 प्रश्न पूछे जाते है . प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक अंक निर्धारित होता है . तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक दंडसवरूप काट लिया जाता है . इस पेपर को करने के लिए दो घंटे का समय मिलता है .
A. General Intelligence & Reasoning : इस सेक्शन में सामान्य बुद्धिमता एवं तार्किक योगता परीक्षण से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे – जिसके अंतर्गत निम्न टोपिक से प्रश्न पूछे जाते है –
- Analogies.
- Similarities And Differences.
- Spatial.
- Visualization.
- Spatial Orientation.
- Visual Memory.
- Discrimination.
- Observation,
- Relationship.
- Concepts.
- Arithmetical Reasoning And Figural Classification.
- arithmetic number series, nonverbal
- series, coding and decoding, etc.
- India and its Neighboring Countries Especially Pertaining to Sports,
- History,
- Culture,
- Geography,
- Economic Scene,
- General Polity,
- Indian Constitution,
- And scientific Research etc.
- Number Systems,
- Computation of Whole Numbers,
- Decimals and Fractions and relationship between Numbers,
- Fundamental arithmetical operations,
- Percentages,
- Ratio and Proportion,
- Averages,
- Interest,
- Profit and Loss,
- Discount, Mensuration,
- Time and Distance,
- Ratio and Time,
- Time and Work, etc.
- Error Recognition
- Filling in the blanks.
- Vocabulary Test
- Spellings
- Grammar (Parts of Speech, Voice Change, Direct and Indirect Speech, etc.)
- Sentence Structure
- Synonyms / Antonyms
- Sentence Completion.
- Phrases and Idiomatic use of Words.
- Reading Comprehension.