RRB NTPC 2016 में पूछे गए General Knowledge (GK) के प्रश्न | RRB NTPC GK Question in Hindi – Pdf (Download) –
RRB NTPC स्टेज – 1 का कूल 100 नंबर का पेपर होगा जिसमे GK के 40 प्रशन , रीजनिंग के 30 प्रश्न एवं मैथ्स के 30 प्रश्न पूछे जायेंगें.
RRB NTPC 2016 में पूछे गए General Knowledge (GK) के प्रश्न –
Read Also – भारतीय रेलवे से सम्बंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान For Railway NTPC / Group D / RRB JE (जरूर पढ़े) –
Q 14. किस ग्रह को सुबह का तारा या शाम के तारे के रूप में जाना जाता है ?
(A). बुध
(B). शुक्र
(C). प्लूटो
(D). युरेनस.
Q 15. 14 दिसंबर , 2015 को एक संगीतकार के रूप में किस वायलिन वादक को उसकी उपलब्धियों के लिए 2016 जेनेसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A). माइकल डगलस
(B). इत्जहाक पुर्लमन
(C). लेन ब्वव्त्निक
(D). अलेन लोसेरान.
Q 16. सबसे लम्बे समय तक भारतीय रास्ट्रीय कोंग्रेस के मुस्लिम अध्यक्ष कौन रहे थे ?
(A). बदरुद्दीन तैयबजी
(B). मौलाना अब्दुल कलाम आजाद.
(C). मौलाना मुहम्मद अली
(D). मुख्तार अहमद अंसारी.
Q 17. एंग्लो – इंडियन समुदाय के कितने सदस्यों को संसद में नामांकित किया जा सकता है ?
(A). 2
(B). 3
(C). 4
(D). 5.
Q 18. एंडी मुर्रे से पहले कौन ब्रिटिश , विम्बलडन चैम्पियन था ?
(A). फ्रेड फेरी.
(B). बन्नी ऑस्टिन.
(C). रोड लेवर
(D). नील फेजर.
Q 19. वह कौन सा मूल तत्व है जो सभी जैविक तत्वों में उपस्थित होता है ?
(A). ऑक्सीजन
(B). हाइड्रोजन
(C). फास्फोरस
(D). कार्बन.
Q 20. भारतीय मोबाइल सर्वेक्षण संघ के अनुसार , 2006 में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ की सूचि में भारत दुसरे स्थान पर है . किस देश को पछाड़कर भारत ने दुसरे स्थान प्राप्त किया है ?
(A). अमेरिका
(B). चीन
(C). रूस
(D). ब्राजील.
Q 21. भारत के किस राज्य में चांदी भरपूर मात्रा में पाई जाती है ?
(A). राजस्थान
(B). मध्य प्रदेश
(C). कर्नाटक
(D). गुजरात.
Q 22. निम्न में से किसे 2015 में भारत रत्न पुस्कार दिया गया था ?
(A). सचिन तेंदुलकर
(B). सी. एन. राव.
(C). मदनमोहन मालवीय
(D). भीम सेन जोशी.
Q 23. दक्कन के पठार की प्रमुख फसल क्या है ?
(A). दाल
(B). कपास
(C). मूंगफली
(D). गेंहू.
Q 24. MS पॉवर पॉइंट में सभी आंकडो के फॉण्ट को दुसरे फॉण्ट से बदलने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी कमांड दी जाती है ?
(A). Edit -> Fonts
(B). Tools -> Fonts
(C). Tools – > Replace Font
(D). Format – > Replace Font.
Q 25. LAN का अर्थ क्या है ?
(A). लोकल एरिया नेटवर्क
(B). लोकल एंटी नेटवर्क
(C). लोकेशन एक्सेस नेटवर्क
(D). लोकेशन एक्सेस नेटवर्क.
Q 26. अधिक उंचाई की उड़ान पर विमान के अंदर का दाब क्या होता है ?
(A).बाहर के दाब से कम होता है .
(B). बाहर के दाब से अधिक होता है .
(C). बाहर के दाब जितना ही होता है जिसे वायु पम्पो द्वरा कायम रखा जाता है .
(D). सामान्य आद्रता और आंशिक निर्यात.
Q 27. किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है ?
(A). ब्रहस्पति
(B). शुक्र
(C). बुध
(D). मंगल.
Q 28. कार्ल मार्क्स के अनुसार , धर्म क्या है ?
(A). विभिन्न सामाजिक वर्गो को जोड़ता है .
(B). उत्पादन से अलगाव की भावना को बढ़ा देता है .
(C). गरीबी और उत्पीडन को सही ठहराता है .
(D). सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देता है .
Q 29. वियतनाम युद्ध को किस दुसरे नाम से जाना जाता है ?
(A). स्ट्रेटेजिक युद्ध
(B). फ्रेंच इंडोचाइना युद्ध
(C). सेकंड इंडो चाइना युद्ध
(D). इंडो चाइना युद्ध.
Q 30. स्वर्णमंदिर किस सरोवर के मध्य स्थित है ?
(A). आनंद सरोवर
(B). सिख सरोवर
(C). अमृत सरोवर
(D). खलिश सरोवर.
Q 31. मोंटेग्यू – चेम्सफोर्ड पुन: निर्मित होकर अधिनियम के रूप में किस वर्ष आया था ?
(A). 1919
(B). 1920
(C). 1917
(D). 1921.
Q 32. ड्रैगन क्या है
(A). अब तक का विकसित किया गया सबसे शक्तिशाली राकेट .
(B). एक कॉमर्शियल अन्तरिक्षयान , जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को कार्यो की आपूर्ति करता है .
(C). एक अन्तरिक्षयान , जो ऑर्बिट में सबसे पहले अन्तरिक्ष यात्री को ले गया था .
(D). यह बृहस्पति के लिए चीनी प्रोब है .
Q 32. ……… बीजापुर के सुल्तान मोहम्मद आदिल शाह की समाधि है .
(A). मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह का मकबरा.
(B). गोल गुम्बज
(C). गयासुद्दीन का मकबरा
(D). शेरशाह का मकबरा.
Q 33. बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा कांग्रेस के ……….. सत्र में पहली बार वन्देमातरम गाया गया था ?
(A). 1896
(B). 1901
(C). 1923
(D). 1903.
Q 34. विधुत आवेश का SI मात्रक होता है ?
(A). वोल्ट
(B). कुलम्ब
(C). केल्विन
(D). किलोग्राम.
Q 35. पोलियो के टिके की खोज किसने की थी ?
(A). मेरी क्युरी
(B). जोनास
(C). लुईस पाश्चर
(D). अलेक्जेंडर फ्लेमिंग.