ITI Result Verification and check Result Online @ www.ncvtmis.gov.in | ITI Result ऑनलाइन वेरिफिकेशन कैसे करे
Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय) :
द्वारा भारत के सभी राज्यों के लिए NCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान में पढने वाले विधार्थियों के लिए ऑनलाइन Result ( ITI All Semester) के सत्यापन के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। वे उम्मीदवार जो अपने अंकपत्रों (Mark-Sheet) Result को सत्यापित करना चाहते है। वे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने अंकपत्रों को सत्यापित कर सकते हैं।
Candidates Can Verify Which ITI Results Online / उम्मीदवार किन ITI रिजल्ट (परीक्षाफल) अंकपत्रों को ऑनलाइन सत्यापित कर सकते है –
- भारत के सभी राज्यों के ITI जो NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त है इनमे पढने वाले सभी विधार्थी (Students) अपने Marksheet को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Verify (सत्यापित) कर सकते है .
- इन अंकपत्रो का ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकता है – 1. ITI First Semester. 2. ITI Secound Semester. 3. ITI Third Semester. 4. ITI Forth Semester.
How To Verify ITI Result (Marksheet) Verification Online (Hindi) / ITI ऑनलाइन मार्कशीट वेरिफिकेशन कैसे करे –
- ITI First Semester , ITI Secound Semester , ITI Third Semester , ITI Forth Semester के रिजल्ट ‘ Ministry of Skill Development and Entrepreneurship‘ की अधिकारिक वेबसाइट http://www.ncvtmis.gov.in/pages/home.aspx के माध्यम से सत्यापित किये जा सकते है .
- सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट – http://www.ncvtmis.gov.in/pages/home.aspx पर जाए . आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
- अब आप UP Online वेरिफिकेशन पोर्टल पर पहुंच जायेंगे . यहाँ पर आपको सबसे पहले ‘Verification‘ List से ‘Marksheet Verification‘ के Option को Select करना है . इसको सेलेक्ट करने के बाद नया इंटरफ़ेस यानि पेज ओपन हो जायेगा जो की इस प्रकार दिखाई देगा .
- यहाँ पर आपको अपना “Roll No/Registration” डालना है . इसके बाद आपको उस सेमेस्टर को सेलेक्ट करना है जिसका आप रिजल्ट वेरिफिकेशन करना चाहते है . लास्ट में आपको “Search” बटन पर क्लिक कर देना है . सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी नया पेज ओपन होगा .
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट वेरिफिकेशन आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है है .
इस प्रकार से अपने ITI के रिजल्ट को ऑनलाइन वेरीफाई (Online Result Verification) कर सकते है .
आशा करते है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी “ITI Result Verification and check Result Online ” आपको पसंद आई होगी . इस विषय से सम्बन्धी अपने प्रश्नों के लिए हमें कमेंट करके बताएं .
Read Also :