Daily GK Current Affairs 01 to 31 March 2019 In Hindi – समान्य ज्ञान करंट अफेयर्स 01 to 31 मार्च 2019 –
Daily GK Current Affairs 01 to 31 March 2019 In Hindi – समान्य ज्ञान करंट अफेयर्स 01 to 31 मार्च 2019 –

06 मार्च 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 मार्च 2019 को किस राज्य से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया ? – गुजरात.
प्रयागराज में जारी कुंभ मेला 2019 में एक हफ्ते में कितने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं ? -03.
अमेरिका स्थित इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी के मुताबिक, पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से किस देश को सालाना लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है ? – भारत.
05 मार्च 2019
इसरो द्वारा स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमों के साथ जोड़ने के लिए चलाए गये कार्यक्रम का क्या नाम है ? – YUVIKA.
ग्रीनपीस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस शहर को विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है ? – गुरुग्राम.
भारत का वह कौन सा शहर है जहां AK-203 राइफल बनाए जाने का भारत-रूस संयुक्त उपक्रम आरंभ किया गया है ? – अमेठी.
04 मार्च 2019
ऑस्कर 2019 में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है ? – ग्रीन बुक.
01 मार्च 2019
- 4 जी / एलटीई और 5 जी एनआर मॉडेम के लिए भारत का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप्स किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है? – सिग्नलचिप.
- बधिर लोगों के लिए हाल ही में आईएसएल द्वारा जारी किये गये शब्दकोश में कुल शब्द हैं – 6000.
- राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 का आयोजन निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के तत्वावधान में किया गया था? – युवा मामले और खेल मंत्रालय.
- वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 और वनडे क्रिकेट में कितने छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं ? –300 छक्के.
- भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 27 फरवरी 2019 को दिल्ली में जारी शूटिंग विश्व कप में कितने मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीत लिया ?-10 मीटर
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने हाल ही में करीब जितने रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंज़ूरी दे दी है ? –2,700 करोड़ रुपये.
- वह राज्य जिसने परिवार समृद्धि योजना की घोषणा की है ? – हरियाणा.