कार्य एवं समय ( Time & Work ) से सम्बंधित प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे बैंकिंग , एसएससी , रेलवे , पुलिस , अध्यापक भर्ती परीक्षा आदि में पूछे जाते है . इन प्रश्नों को हल (Solve) करने के लिए इसके कुछ सूत्र एवं Trick है जो आज हम आपको यहाँ पर बताने वाले है .
इन सवालों को आप दो प्रकार से कर सकते है पहला Basic Method द्वारा , दूसरा Tricky Method द्वारा. हम यहाँ दोनों Methods के द्वारा इन प्रश्नों को करना सीखेंगें . सबसे पहले कार्य एवं समय के कुछ Basic सूत्र एवं तथ्यों को जान लेते है -
इन सवालों को आप दो प्रकार से कर सकते है पहला Basic Method द्वारा , दूसरा Tricky Method द्वारा. हम यहाँ दोनों Methods के द्वारा इन प्रश्नों को करना सीखेंगें . सबसे पहले कार्य एवं समय के कुछ Basic सूत्र एवं तथ्यों को जान लेते है -
समय - कार्य (Time & Work ) के कुछ साधारण नियम -
- यदि A किसी कार्य को X दिन में पूरा करता है . तो A का 1 दिन का कार्य = 1/X.
- यदि A का एक दिन कार्य 1/X है तो A पूरा कार्य X दिन में करेगा.
- यदि A की कार्यक्षमता B से दुगनी हो , तो इनकी कार्यक्षमता का अनुपात 2 : 1 होगा . तथा इनके द्वारा किसी कार्य को पूरा करने में लगे समय का अनुपात 1 : 2. होगा.
कार्य - समय (Time & Work ) के प्रश्नों के उदहारण -
- Exp 1. A अकेला किसी कार्य को 6 दिन में समाप्त कर सकता है तथा B इसी कार्य को 12 दिनों में समाप्त कर सकता है . यदि A और B दोनों इस कार्य को मिलकर करे तो वे कितने समय में इस कार्य को पुरा करेंगे .
Sol - Basic Method द्वारा :
A का 1 दिन का कार्य = 1/6.
B का 1 दिन का कार्य = 1/12.
(A + B) का 1 दिन का कार्य = 1/6 + 1/12.
= 3 / 12.
= 1 / 4.
A एवं B जब मिलकर कार्य करते है तो 1/4 करते है इसलिए दोनों पूरा कार्य 4 दिनों में समाप्त कर देंगे .
कार्य - समय (Time & Work ) के प्रश्नों को Trick द्वारा कैसे हल करे / How To Solve Time & Work Question With Trick (Method) / Time and Work Question Solution With Trick In Hindi -
Exp 1 को ऊपर हमने Basic Method द्वारा हल किया . अब हम इसको Trick द्वारा हल करेंगे . ये क्वेश्चन ट्रिक की सहायता से जल्दी साल्व्ड हो जाते है - आइये इसे हल करते है -
Step By Step Solution -
- सबसे पहले जो A एवं B का कार्य समय (6 और 12) दिया है उनका LCM लेते है .
- इनका LCM (12) आता है इस LCM को 6 और 12 से भाग देते है .
- इससे A और B की कार्य क्षमता निकल जाएगी .
- जो LCM (12) आया है वही पूरा कार्य है इसे ही A एवं B को करना है .
- यहाँ पर A की कार्य क्षमता 2 और B की 1 है . दोनों की कार्य क्षमता 3 है .
- यहाँ A और B को इकट्ठा कार्य करना है जो की कूल 12 है .
- जब हम पुरे कार्य (12) को कार्य क्षमता (3) से भाग देंगे तो 4 आएगा जो A व B द्वारा कार्य को पूरा करने वाला समय है .
Exp 2 - A किसी कार्य को 12 दिन में पूरा करता है , B इसे 15 दिनों में पूरा कर सकता है जबकि C इस कार्य को 20 दिनों में कर सकता है . A , B , C मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
Sol - Basic Method द्वारा :
A का 1 दिन का कार्य = 1/12.
B का 1 दिन का कार्य = 1/15.
C का 1 दिन का कार्य = 1/20.
(A + B + C ) का 1 दिन का कार्य = 1/6 + 1/12 + 1 / 20.
= 12/60.
= 1 / 5.
A , B व C जब मिलकर कार्य करते है तो 1 दिन में 1/5 कार्य करते है इसलिए तीनो पूरा कार्य 5 दिनों में समाप्त कर देंगे .
By Trick -
आशा करता हु इस पोस्ट में दी गयी "Time and Work question solution with trick in hindi" की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी . यदि आपके इस विषय से सम्बन्धी कोई क्वेश्चन है तो हमे कमेंट के द्वारा बताये .
No comments:
Post a Comment