वर्तमान समय में भारत में कूल 29 प्रदेश तथा 7 केन्द्रशाषित प्रदेश है . प्रत्येक प्रदेश की अपनी राजधानी होती है . राज्यों की राजधानी के नाम अक्सर करके परीक्षाओ में पूछे जाते है . परीक्षा में प्रश्न कुछ इस प्रकार पूछा जाता है "अरुणाचल प्रदेश की राजधानी क्या है / Arunachal Prdesh Ki Rajdhani Kya hai" इस पोस्ट में हम अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के बारे में बतायेंगे -
![]() |
अरुणाचल प्रेदश की राजधानी क्या है |
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी क्या है / Arunachal Prdesh Ki Rajdhani Kya hai -
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर है . यह अरुणाचल प्रदेश का सबसे बड़ा नगर है .
इटानगर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी -
इटानगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी होने के साथ साथ प्रदेश का सबसे बड़ा नगर भी है .
ईटानगर में प्रशिद्ध पर्यटक किला है जिसका निर्माण 14 - 15 वीं शताब्दी में किया गया था इसी किले के नाम पर इसका नाम ईटानगर रखा गया था . यह बहुत ही सुन्दर शहर है जो की हिमालय की तराई में बसा हुआ है . समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 350 मी० है . ईटानगर की खोज मायापुर के साथ हुई थी मायापुर 11 वीं शताब्दी में चित्रि वंश की राजधानी थी . ईटानगर की कुछ अन्य प्रमुख जानकारी -
- इटानगर की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 59490 है .
- इटानगर के ईटा किले को अब राजभवन के नाम से जाना जाता है .
- इटानगर से 6 किमी० की दुरी पर पौराणिक गंगा झील पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है .
- यहाँ पर प्रशिद्ध बौद्ध मंदीर भी है .
- गुवाहाटी से इटानगर के बीच हेलीकाप्टर सेवा की भी सुविधा है .
- गुवाहाटी से इटानगर के बीच पर्यटकों के लिए स्पेशल डीलक्स बसे भी चलाई गयी है .
आशा करता हु इस पोस्ट में दी गयी "अरुणाचल प्रदेश की राजधानी क्या है / Arunachal Prdesh Ki Rajdhani Kya hai" की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी . यदि आपके इस विषय से सम्बन्धी कोई क्वेश्चन है तो हमे कमेंट के द्वारा बताये .
Related Post -
0 Comments