SSC CGL Exam Syllabus - 2018 , 2019 , 2020 :
SSC (Staff Selection Commission) CGL (Combined Graduate Level) Exam - 2019 की परीक्षा चार चरणों में आयोजित कराई जाएगी .
Tier - I : Exam Pattern -
Tier -I Exam Paper चार भागो (A , B , C , D) में बटा होगा . जिसमे सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण , सामान्य जागरूकता (GS) , गणित एवं अंग्रेजी भाषा के 25 - 25 क्वेश्चन पूछे जायेंगे , प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 2 अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 (एक चौथाई) अंक दंड सवरूप काटे जायेंगे . यह पेपर कूल 100 नंबर का होगा तथा कंप्यूटर आधारित ( ऑनलाइन ) होगा .
Tier - -II Eaxm Pattern :
Note 1 - टियर -2 में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा पेपर -2 (अंग्रेजी भाषा और समझ - English Language and Comprehension) और पेपर -1, पेपर -3 और पेपर -4 में प्रत्येक गलत के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा .
Note 2 - टियर -2 में, पेपर -1 और पेपर -2 सभी पदों के लिए अनिवार्य हैं।
Note 3 - टियर -2 में, पेपर -3 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो Junior Statistical Officer (JSO) - कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) पद के लिए आवेदन करते हैं और जिन्हें इस पोस्ट के लिए टायर -1 में सूचीबद्ध किया गया है.
Note 4 -टायर -2 में, पेपर -4 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्हें टायर -1 में पेपर -4 ( Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer Post ) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
Tier III - Exam Pattern :
Tier IV Exam Pattern :
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / कौशल परीक्षण (जहां भी लागू हो) / दस्तावेज़ सत्यापन।
Computer Proficiency Test/ Skill Test (wherever applicable) / Document Verification .
Read Also :
SSC (Staff Selection Commission) CGL (Combined Graduate Level) Exam - 2019 की परीक्षा चार चरणों में आयोजित कराई जाएगी .
SSC CGL Exam Pattern - 2018 , 2019
| |
Tier -I | Computer Based Examination |
Tier -II | Computer Based Examination |
Tier -III | Pen and Paper Mode (Descriptive paper) |
Tier-IV | Computer Proficiency Test/ Skill Test (wherever applicable) / Document Verification |
Tier - I : Exam Pattern -
Tier -I Exam Paper चार भागो (A , B , C , D) में बटा होगा . जिसमे सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण , सामान्य जागरूकता (GS) , गणित एवं अंग्रेजी भाषा के 25 - 25 क्वेश्चन पूछे जायेंगे , प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 2 अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 (एक चौथाई) अंक दंड सवरूप काटे जायेंगे . यह पेपर कूल 100 नंबर का होगा तथा कंप्यूटर आधारित ( ऑनलाइन ) होगा .
Tier - -II Eaxm Pattern :
Note 1 - टियर -2 में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा पेपर -2 (अंग्रेजी भाषा और समझ - English Language and Comprehension) और पेपर -1, पेपर -3 और पेपर -4 में प्रत्येक गलत के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा .
Note 2 - टियर -2 में, पेपर -1 और पेपर -2 सभी पदों के लिए अनिवार्य हैं।
Note 3 - टियर -2 में, पेपर -3 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो Junior Statistical Officer (JSO) - कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) पद के लिए आवेदन करते हैं और जिन्हें इस पोस्ट के लिए टायर -1 में सूचीबद्ध किया गया है.
Note 4 -टायर -2 में, पेपर -4 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्हें टायर -1 में पेपर -4 ( Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer Post ) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
Tier III - Exam Pattern :
Tier IV Exam Pattern :
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / कौशल परीक्षण (जहां भी लागू हो) / दस्तावेज़ सत्यापन।
Computer Proficiency Test/ Skill Test (wherever applicable) / Document Verification .
Read Also :
- SSC CGL Exam में पूछे गए Reasoning के अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह
- SSC CGL Mathematics Sample Paper in Hindi
No comments:
Post a Comment