प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे SSC , UPSC , Railway , Banking , Police , Teaching एवं अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओ में विभिन्न प्रकार की रास्ट्रीय एवं बहुरास्ट्रीय कम्पनीयो के नामो की फुल फॉर्म एग्जाम में पूछी जा रही . जैसे HCL की फुल फॉर्म क्या है ? आजकल इस प्रकार के क्वेश्चन प्रतियोगी परीक्षाओ में अक्सर करके पूछे जाने लगे है . आपने HCL का नाम जरूर सुना होगा . क्या आपको पता है HCL की फुल फॉर्म क्या होती है / What is Full Form of HCL ? आइये जान लेते है HCL की फुल फॉर्म के बारे में -
HCL की फुल फॉर्म हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड ( HCL Full Form is Hindustan Computer Limited) है .
HCL Full Form / HCL की फुल फॉर्म क्या है / HCL Full Form In Hindi ? -
HCL की फुल फॉर्म हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड ( HCL Full Form is Hindustan Computer Limited) है .
HCL के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकरी -
HCL Enterprise की स्थापना 1976 में की गयी थी . HCL Technologies Limited एक भारतीय बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश (भारत) में है. यह एचसीएल एंटरप्राइज की सहायक कंपनी है .इसके संस्थापक शिव नडाल एवं अर्जुन मल्होत्रा है . HCL 1991 में एक स्वतंत्र कंपनी बनी जब एचसीएल ने सॉफ्टवेयर सेवाओं के कारोबार में कदम रखा .
कंपनी के संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी सहित 39 देशों में कार्यालय हैं, और आर एंड डी, "इनोवेशन लैब" और "डिलीवरी सेंटर" के दुनिया भर में नेटवर्क के साथ यूनाइटेड किंगडम, और 120,000+ से ज्यादा कर्मचारी है .
HCL कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट - www.hcltech.com है .
Related Post -
No comments:
Post a Comment